profilePicture

तंग आकर करा दी 16 लाख रुपये की डकैती

रांची: चुटिया निवासी इंद्रजीत सिंह के घर में डकैती की साजिश में शामिल विशाल सिन्हा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक लाख रुपये बरामद की है. विशाल गत तीन अगस्त को 16 लाख की डकैती की घटना में मास्टर माइंड की भूमिका में था. गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 7:05 AM

रांची: चुटिया निवासी इंद्रजीत सिंह के घर में डकैती की साजिश में शामिल विशाल सिन्हा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक लाख रुपये बरामद की है.

विशाल गत तीन अगस्त को 16 लाख की डकैती की घटना में मास्टर माइंड की भूमिका में था. गौरतलब है कि पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल निक्की शर्मा को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में ही उसने पुलिस के सामने कहा था कि विशाल ने ही उसे यह गेम दिया था. सिटी एसपी मनोज रतन ने बताया कि डकैती के बाद डोरंडा के छप्पन सेट निवासी विशाल को उसके हिस्से का डेढ़ लाख रुपये मिले थे. इसमें से 50 हजार रुपया उसने खर्च किया था. विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने व्यवसायी पुत्र इंद्रजीत सिंह से एक लाख रुपये का कर्ज ब्याज पर लिया था.

कर्ज नहीं लौटाने पर इंद्रजीत उसके घर पहुंचता था और पूरे परिवार को हमेशा बेइज्जत करता था. तंग आकर उसने निक्की शर्मा के साथ मिल कर डकैती की साजिश रची. विशाल के अनुसार मां की जमानत के लिए उसने एक लाख का कर्ज लिया था. कर्ज नहीं लौटाने पर इंद्रजीत ने उससे एसएक्स-4 कार ले ली थी और दो फार्म और सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवाया था.

Next Article

Exit mobile version