रांची में एलपीजी पोर्टबिलिटी 26 से

रांची: 26 अगस्त से रांची व जमशेदपुर के एलपीजी ग्राहकों को पोर्टबिलिटी की सुविधा मिलने लगेगी. इससे बड़ी संख्या में एलपीजी ग्राहकों को लाभ मिलेगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. काफी समय से ग्राहकों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी. इसके लागू होने के बाद वितरकों की मनमरजी पर रोक लगने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 7:13 AM

रांची: 26 अगस्त से रांची व जमशेदपुर के एलपीजी ग्राहकों को पोर्टबिलिटी की सुविधा मिलने लगेगी. इससे बड़ी संख्या में एलपीजी ग्राहकों को लाभ मिलेगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. काफी समय से ग्राहकों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी. इसके लागू होने के बाद वितरकों की मनमरजी पर रोक लगने की संभावना जतायी जा रही है. अभी एलपीजी ग्राहक तय वितरक से ही सिलेंडर लेने को मजबूर हैं. नया नियम लागू होने के बाद उन्हें इससे राहत मिलेगी और वे अपनी पसंद का वितरक चुन सकेंगे. इसके बाद अच्छी सेवा देना वितरकों की मजबूरी होगी.

क्या होगा लाभ
योजना लागू होने के बाद एलपीजी गैस उपलब्ध करानेवाली कंपनियों के ग्राहक बदल कर दूसरी कंपनी की सेवा ले सकेंगे. इसके अलावा एक ही कंपनी के ग्राहक अपने वितरक से खुश नहीं हैं, तो वे भी अपना वितरक बदल सकेंगे. इसके लिए ग्राहकों को विकल्प मिलेंगे. ऐसी स्थिति में नजदीकी एजेंसी में शामिल होने का आवेदन दे सकेंगे.

कैश ट्रांसफर योजना अभी नहीं
एलपीजी ग्राहकों के खाते में सब्सिडी की राशि जमा होने की योजना फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होगी. रांची, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला खरसावां व तीन अन्य जिलों में एक सितंबर से इसे लागू किया जाना था. इसमें शामिल होने के लिए खाताधारकों को आधार नंबर उपलब्ध कराना है, लेकिन 25 प्रतिशत से भी कम ग्राहकों ने ही आधार नंबर उपलब्ध कराये हैं.

26 अगस्त से रांची व जमशेदपुर के एलपीजी ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू होनी है. इससे ग्राहक अच्छी सेवा पा सकेंगे.

उदय कुमार, मुख्य संभागीय प्रबंधक, झारखंड

Next Article

Exit mobile version