रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की टीम में अनुभवी व युवा मंत्रियों का मिश्रण है. युवा मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए बने मंत्रिमंडल की औसत आयु 52 साल के आसपास है. सबसे उम्र दराज मंत्री ददई दुबे हैं.
सबसे युवा मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल हैं. उनकी उम्र 30 साल के करीब है. मंत्रिमंडल में कुछ पहली बार के विधायक भी हैं. दो विधायकों की कुल संपत्ति करोड़ रुपये से ऊपर है. सबसे अधिक संपत्ति वाले मंत्री राजेंद्र सिंह हैं. सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री देवघर के सुरेश पासवान हैं. श्री पासवान द्वारा चुनाव के समय (2009) दिये गये शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 17 लाख रुपये के करीब है.
अन्नपूर्णा सबसे अधिक व सुरेश सबसे कम शिक्षित
हेमंत मंत्रिमंडल में अन्नपूर्णा देवी सबसे अधिक एजुकेटेड मंत्री हैं. उन्होंने 2003 में एमए पास किया है. राजद कोटे से ही मंत्री बने देवघर के विधायक सुरेश पासवान नन मैट्रिक हैं. मुख्यमंत्री सहित तीन मंत्री (राजेंद्र सिंह, साइमन मरांडी, योगेंद्र साव) इंटर पास हैं. धनबाद के विधायक मन्नान मल्लिक ने विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है. वहीं गीताश्री उरांव ने दिल्ली से पढ़ाई-लिखाई की है.