झारखंड:दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट में जहर खाया
मेदिनीनगर:मेदिनीनगर सीजीएम कोर्ट में सोमवार को बहस के दौरान दुष्कर्म की पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़िता के अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधान जिला जज विष्णुकांत सहाय की अदालत में दुष्कर्म मामले पर बहस चल रही थी. बहस के बाद […]
मेदिनीनगर:मेदिनीनगर सीजीएम कोर्ट में सोमवार को बहस के दौरान दुष्कर्म की पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़िता के अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधान जिला जज विष्णुकांत सहाय की अदालत में दुष्कर्म मामले पर बहस चल रही थी. बहस के बाद पीड़िता ने जज से कहा कि वह कुछ कहना चाहती है.
जज ने कहा कि जो भी कहना है, वह अपने वकील के माध्यम से कहे. यह सुन पीड़िता ने जहर की शीशी खोल कर पी ली. पीड़िता ने आठ अक्तूबर 2011 को हरिहरगंज थाना में बंजारी गांव के शमशाद आलम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करायी थी. आरोपी इस मामले में जेल में है.