नई दिल्ली : लोकसभा में आज भाजपा के एक सदस्य ने झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.भाजपा के निशिकांत दूबे ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए हंगामा मचा हुआ है और कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए कौन हकदार है, यह तय करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. इसके बावजूद एक केंद्रीय मंत्री ने कह दिया है कि झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. उन्होंने आंकड़ों के जरिये झारखंड के पिछड़ेपन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के जो सबसे पिछड़े बारह जिले बताये गये हैं वे सबके सब झारखंड में हैं. ऐसे में झारखंड विशेष दर्जा पाने का सबसे बड़ा हकदार है.