आइटम गर्ल के साथ डांस करना, भाजपा जिलाध्यक्ष को पड़ा महंगा,पार्टी ने मंगाया डांस का फुटेज
रांची : गिरिडीह में फिल्म चिलखारी-ए दर्द की शूटिंग के दौरान आइटम गर्ल के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय को डांस करना महंगा पड़ गया है. प्रदेश भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लिया. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि पार्टी ने डांस फुटेज मंगाया है. फुटेज की सत्यता की जांच की […]
रांची : गिरिडीह में फिल्म चिलखारी-ए दर्द की शूटिंग के दौरान आइटम गर्ल के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय को डांस करना महंगा पड़ गया है. प्रदेश भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लिया. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि पार्टी ने डांस फुटेज मंगाया है. फुटेज की सत्यता की जांच की जायेगी. अगर मामला सही प्रतीत हुआ, तो जिलाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इसके बाद पार्टी की ओर से उचित कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि गिरिडीह के टिकोटोली में शूटिंग के दौरान जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने आइटम गर्ल के साथ डांस किया था.
हटाये गये गिरिडीह के डीडीसी
गिरिडीह के डीडीसी दिनेश प्रसाद को वहां से हटा दिया गया है. उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, गिरिडीह के उपायुक्त को उप विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह दफ्तर खुलते ही यह आदेश आया कि गिरिडीह डीडीसी को हटा देना है. इसके बाद ही आनन-फानन में एक घंटे के अंदर उन्हें हटाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी. डीडीसी पर सरकारी सेवक के लिए निर्धारित आचरण के विरुद्ध आचरण करने का आरोप है. इसी के आधार पर उन्हें हटाया गया है.