तृणमूल सांसद के हजारीबाग बंगले में 11वीं की छात्रा से गैंग रेप
तृणमूल सांसद के बंगले में दो दिन तक बंधक बनाये रखाहजारीबाग:रांची में पदस्थापित सीआइडी इंस्पेक्टर अर्जुन राम का पुत्र धन्नु राम व जैप-7 के सिपाही उमेश शर्मा का पुत्र नितेश उर्फ रितेश कुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म किया. छात्रा को उसके घर से उठा कर दीपूगढ़ा […]
तृणमूल सांसद के बंगले में दो दिन तक बंधक बनाये रखा
हजारीबाग:रांची में पदस्थापित सीआइडी इंस्पेक्टर अर्जुन राम का पुत्र धन्नु राम व जैप-7 के सिपाही उमेश शर्मा का पुत्र नितेश उर्फ रितेश कुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म किया. छात्रा को उसके घर से उठा कर दीपूगढ़ा मोहल्ले स्थित तृणमूल कांग्रेस के बंगाल से सांसद श्रृंजय बोस के बंगले में दो दिनों तक बंधक बनाये रखा. तीसरे दिन जान मारने की धमकी देकर छोड़ दिया.
पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनायी. फिर पीड़िता के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें दीपूगढ़ा के अनुराग बसु व सोनू कुमार को भी आरोपी बनाया गया. पुलिस ने नितेश कुमार व सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, सीजेएम कोर्ट में पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.दो दिनों तक बंगले में रखा
जानकारी के मुताबिक, दीपूगढ़ा के धन्नु व सोनू ने 26 अगस्त को दिन के दो बजे छात्रा को उसके घर से उठाया. उसे दीपूगढ़ा में ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजय बोस के बंगले में बंधक बना कर रखा. श्रृंजय बोस मोहन बागान के अध्यक्ष टुटु बोस के पुत्र हैं. उनके बंगले की देखभाल मतवारी मुहल्ला निवासी सोहर भुइयां करता है. छात्रा को बंगले में लाने के कुछ देर बाद अनुराग व नितेश भी वहां पहुंचे. चारों ने शाम को छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. 26 अगस्त की रात चारों युवक व पीड़िता बंगले पर ही रहे. 27 अगस्त दिन के 12 बजे धन्नु ने पीड़िता के चेहरे को कपड़े से ढंक कर मारुति वैन से झील घुमाया. फिर उसे वापस उसी बंगले में ले आया. रात होते ही चारों युवक फिर बंगले में आये व छात्रा से कई बार दुष्कर्म किया. तीसरे दिन 28 अगस्त दिन के 12 बजे चारों ने पीड़िता को छोड़ दिया. कहा कि दुष्कर्म की बात सार्वजनिक करने पर उसे व उसके परिजनों को जान से मार दिया जायेगा.
गुमशुदगी का सनहा दर्ज
छात्रा के गायब होने के एक दिन बाद 27 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होते ही सभी थानों में वायरलेस किया गया था.
मेडिकल जांच में की देर
सदर अस्पताल में दोपहर दो बजे पहुंची पीड़िता का मेडिकल जांच शाम चार बजे तक शुरू नहीं किया गया. इस पर पीड़िता के परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने एक नर्स पर र्दुव्यवहार का आरोप भी लगाया. हंगामा के बाद नर्स व महिला चिकित्सक ने मेडिकल जांच करने से इनकार कर दिया. कहा कि हंगामा करनेवालों पर पुलिस कार्रवाई करे. इसके बाद मेडिकल जांच करेंगे. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने शाम छह बजे मामला शांत कराया.
कोट
दो आरोपी सोनू व नितेश की गिरफ्तारी हुई है. विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. मामले में एक सीआइडी इंस्पेक्टर का पुत्र धन्नु शामिल है. उसके तीन साथियों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है.
-अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी (मुख्यालय)
एटीएम लूटकांड में जेल जा चुका है इंस्पेक्टर का बेटा
गैंग रेप के आरोपी सीआइडी इंस्पेक्टर के पुत्र धन्नु राम दीपूगढ़ा स्थित एसबीआइ एटीएम लूटकांड का मुख्य आरोपी है. उसके खिलाफ सदर थाना में (कांड संख्या 666/12) मामला दर्ज है. कुछ माह पहले ही वह जेल से छूटा है.
ये हैं आरोपी
-रांची में पदस्थापित सीआइडी इंस्पेक्टर अर्जुन राम का पुत्र धन्नु राम
-जैप-7 के सिपाही उमेश शर्मा का पुत्र नितेश उर्फ रितेश कुमार अनुराग बसु (दीपूगढ़ा) सोनू कुमार (दीपूगढ़ा)