गेंदा-गुलाब नहीं, वृक्ष लगायें

रांची: पेड़ नहीं, तो मानव जीवन भी नहीं है. पेड़-पौधों का इनसान के साथ अटूट रिश्ता है. सांस लेने के लिए ऑक्सीजन फैक्टरी में नहीं बनती. यह पर्यावरण से मिलती है. पर्यावरण बचाना है, तो किसी खास दिन नहीं, हर दिन हरित दिवस हो. गेंदा-गुलाब नहीं, बड़े वृक्ष लगायें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 6:21 AM

रांची: पेड़ नहीं, तो मानव जीवन भी नहीं है. पेड़-पौधों का इनसान के साथ अटूट रिश्ता है. सांस लेने के लिए ऑक्सीजन फैक्टरी में नहीं बनती. यह पर्यावरण से मिलती है. पर्यावरण बचाना है, तो किसी खास दिन नहीं, हर दिन हरित दिवस हो. गेंदा-गुलाब नहीं, बड़े वृक्ष लगायें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यह कहा. वह हरित दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. इसका आयोजन लाल खटंगा गांव (तुपुदाना-नामकुम मार्ग) स्थित बायो-डायवर्सिटी पार्क में वन विभाग व प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने मिल कर किया.

सीएम ने कहा कि जो स्कूली बच्चे पौधारोपण व इसकी रक्षा में उल्लेखनीय भूमिका निभायेंगे, सरकार उन्हें सम्मानित करेगी. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष मणिशंकर ने स्वागत भाषण, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पीसीसीएफ एके मल्होत्र ने किया. संचालन दूरदर्शन की सरोज राय ने किया. इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, 23 इंफैंट्री के जेओसी रवि पाटील, राजधानी के विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चे, स्कूलों के प्राचार्य, सेना के जवान, कॉरपोरेट प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे.

हम सब जिम्मेवार
वन सचिव अलका तिवारी ने कहा कि इन दिनों इकोलॉजिकल मैनेजमेंट, क्लाइमेट चेंज व ग्लोबल वार्मिग की खूब चर्चा हो रही है. कम से कम क्लाइमेट चेंज के जिम्मेवार हम सब हैं. विभिन्न कारणों से वनों की कटाई लगातार हो रही है. राष्ट्रीय नीति में देश-राज्य में कम से कम एक तिहाई वन भूमि की है. सौभाग्य से झारखंड राज्य द्वारा यह अर्हता पूरी की जा रही है. लेकिन कुल वन भूमि का 45 फीसदी डिग्रेडेड वन है. हमें इसे ठीक करना है.

10.42 लाख पौधे लगे
झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष मणिशंकर ने बताया कि अगले एक सप्ताह में कुल 16 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. इधर, हरित दिवस (31 अगस्त को) पर राज्य भर में 10.42 लाख पौधे लगाये गये हैं. बायो डायवर्सिटी पार्क के 18 हजार पौधों के अलावा वैसे स्कूल-कॉलेजों व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया गया है, जहां चहारदीवारी है. इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण विद्यार्थियों के अलावा टाटा स्टील, जिंदल व हिंडालको जैसे कॉरपोरेट घरानों के अलावा सेना के 1200 जवानों के सहयोग से हुआ. पौधों की रक्षा की जिम्मेवारी स्कूली बच्चों व शिक्षकों पर है. इस पार्क में लगे पौधों की रक्षा वन विभाग करेगा.

Next Article

Exit mobile version