वीणा गुमला व प्रवीण कोडरमा के डीसी बने
रांचीः राज्य सरकार ने रविवार को पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. कोडरमा और गुमला के डीसी बदले गये. प्रवीण शंकर की जगह अपर स्वास्थ्य सचिव रहे वीणा श्रीवास्तव को गुमला का उपायुक्त बनाया गया है. प्रवीण शंकर को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है. कोडरमा के डीसी रहे उमाशंकर सिंह को कार्मिक में […]
रांचीः राज्य सरकार ने रविवार को पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. कोडरमा और गुमला के डीसी बदले गये. प्रवीण शंकर की जगह अपर स्वास्थ्य सचिव रहे वीणा श्रीवास्तव को गुमला का उपायुक्त बनाया गया है.
प्रवीण शंकर को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है. कोडरमा के डीसी रहे उमाशंकर सिंह को कार्मिक में योगदान करने को कहा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, शैलेंद्र भूषण को कारा महानिरीक्षक बनाया गया है.