कुख्यात उग्रवादी श्याम लोहरा गिरफ्तार
मैकलुस्कीगंज : पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी श्याम लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. श्याम लोहरा के पास से 8 गोली और 1 देशी कट्टा बरामद किया गया है. इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. 2008 में पुलिस ने पहली बार इस पर मामला दर्ज किया था. तब से यह पुलिस […]
मैकलुस्कीगंज : पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी श्याम लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. श्याम लोहरा के पास से 8 गोली और 1 देशी कट्टा बरामद किया गया है. इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है.
2008 में पुलिस ने पहली बार इस पर मामला दर्ज किया था. तब से यह पुलिस के वांछित सूची में है.
श्याम लोहरा होटाप गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह कारगिल यादव के दस्ता का सदस्य था. पुलिस के मुताबिक इस पर चार-पांच मामले दर्ज है.