व्यवसायी आनंद अग्रवाल की सुरक्षा बढ़ायी गयी

रांची: राज्य के पेशेवर अपराधियों के एक गिरोह ने अपर बाजार के एक बड़े व्यवसायी आनंद अग्रवाल के घर पर डकैती की साजिश रची है. सूत्रों की मानें, तो अपराधियों की मंशा व्यवसायी से 20 करोड़ रुपये रंगदारी वसूलने की भी है. इधर, साजिश की भनक मिलते पुलिस सक्रिय हो गयी है और सादे लिबास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 6:30 AM

रांची: राज्य के पेशेवर अपराधियों के एक गिरोह ने अपर बाजार के एक बड़े व्यवसायी आनंद अग्रवाल के घर पर डकैती की साजिश रची है. सूत्रों की मानें, तो अपराधियों की मंशा व्यवसायी से 20 करोड़ रुपये रंगदारी वसूलने की भी है.

इधर, साजिश की भनक मिलते पुलिस सक्रिय हो गयी है और सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से तैनाती कर दी गयी है. अपराधियों की साजिश की जानकारी व्यवसायी को पुलिस ने दी है. हालांकि व्यवसायी ने इस मामले में थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व एक अपराधी का फोन नंबर लिसनिंग पर लगाया गया था. इसी में व्यवसायी को निशाना बनाने की जानकारी मिली. कोतवाली इंस्पेक्टर के अनुसार सत्यापन के दौरान पता चला कि अपराधी लालजी हीरजी रोड निवासी आनंद अग्रवाल के घर या दुकान में डकैती कर सकते हैं.

केस स्टडी- 1
नामकुम थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. व्यवसायी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने रणनीति तैयार कर व्यवसायी के पास रुपये लेने पहुंचे अपराधियों को एक सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.

केस स्टडी- 2
लापुंग क्षेत्र में ठेकेदारी करने वाले व्यवसायी अभिमन्यु सिंह से अपराधियों ने 28 जुलाई को 50 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी.

केस स्टडी- 3
चुटिया थाना क्षेत्र के व्यवसायी इंद्रजीत सिंह के घर से अपराधियों ने चार अगस्त को डकैती की. डकैती के बाद अपराधी आराम से लाखों रुपये नकद सहित जेवरात लेकर भाग निकले. हालांकि, पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है.

अपराधियों के कॉल लिसनिंग से यह जानकारी मिली है. बाहर के अपराधियों ने आनंद अग्रवाल के घर डकैती की साजिश रची है. अपराधी उनकी दुकान में भी डकैती कर सकते हैं, इसलिए दुकान और उनके आवास पर सिविल ड्रेस में पुलिस को लगाया गया है.

पीएन सिंह, सिटी डीएसपी

Next Article

Exit mobile version