हमें आईओसी को अपनी व्यवस्था के बारे में समझाना चाहिए : उषा
रांची : उड़नपरी पी टी उषा ने आज यहां कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को भारतीय व्यवस्था को समझाने के प्रयास किये जाने चाहिए. उषा ने कहा, ‘‘असल में आईओसी कुछ गलत समझ रही है. ऐसा मेरा मानना है. हमें आईओसी को राजनीति से खेलों तक प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रणाली के बारे में समझाना […]
रांची : उड़नपरी पी टी उषा ने आज यहां कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को भारतीय व्यवस्था को समझाने के प्रयास किये जाने चाहिए. उषा ने कहा, ‘‘असल में आईओसी कुछ गलत समझ रही है. ऐसा मेरा मानना है. हमें आईओसी को राजनीति से खेलों तक प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रणाली के बारे में समझाना चाहिए तथा कोई समस्या पैदा होती है तो उसके समाधान के लिये एक व्यवस्था है. हमें भारतीय व्यवस्था के अनुसार चलना चाहिए. ’’
आईओसी ने कल आरोपपत्र संबंधी शर्त पर भारतीय ओलंपिक संघ काफार्मूलानामंजूर कर दिया था. आईओए हालांकि अपने रवैये पर कायम है और उसने कहा कि इस मामले में वह भारतीय कानून का अनुसरण करेंगे. इससे भारत के ओलंपिक अभियान में लौटने के प्रयासों को झटका लगा है.
उषा ने हालांकि खुद को इस विवाद से दूर रखने के प्रयास किये. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह ट्रैक एंड फील्ड की उनकी पूर्व साथी अश्विनी नचप्पा का समर्थन करेंगी, उन्होंने कहा कि वह खुद को परेशानी में नहीं डालना चाहती है. नचप्पा ने आरोपी पदाधिकारियों को आईओए से बाहर करने की मांग की है.
उषा ने कहा, ‘‘मैं इस पर (नचप्पा की मांग का समर्थन करने के बारे में) कुछ नहीं कहना चाहती. मामला चल रहा है और जब कि फैसला नहीं आता मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि हम नहीं जानते कि कौन सही है और मामला चल रहा है. ’’