17 फरजी अभ्यर्थी पकड़े गये

रांची: सेना की बहाली में छह सितंबर को पलामू के अभ्यर्थियों का चयन होना था. शुक्रवार को बहाली में 3315 अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें 351 अभ्यर्थी चयनित हुए. बहाली के दौरान 17 अभ्यर्थियों का चरित्र प्रमाण पत्र फरजी पाया गया. प्रमाण पत्रों में एसपी के हस्ताक्षर अलग-अलग हैं. बहाली पदाधिकारी धमेंद्र यादव के अनुसार प्रमाण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 7:00 AM

रांची: सेना की बहाली में छह सितंबर को पलामू के अभ्यर्थियों का चयन होना था. शुक्रवार को बहाली में 3315 अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें 351 अभ्यर्थी चयनित हुए.

बहाली के दौरान 17 अभ्यर्थियों का चरित्र प्रमाण पत्र फरजी पाया गया. प्रमाण पत्रों में एसपी के हस्ताक्षर अलग-अलग हैं. बहाली पदाधिकारी धमेंद्र यादव के अनुसार प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही. सात सितंबर को रांची के अभ्यर्थियों का चयन होना है. उनके अनुसार सात सितंबर को भीड़ अधिक होने की संभावना है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे के बाद आनेवाले अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

फरजी प्रमाण पत्र के संबंध में धर्मेद्र यादव ने बताया कि इसके लिए एंटी फोरजरी सेल बना हुआ है. उस सेल के अधिकारी ने जांच के क्रम में 17 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र गलत पाया. पूरी जांच के बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उनके अनुसार प्रत्येक जिला के एसपी व डीसी से कहा गया है कि वे चरित्र प्रमाण पत्र के हस्ताक्षर अधिकारी के संबंध में पूरी जानकारी दें.

Next Article

Exit mobile version