रेलवे के एथलीट राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चमके
रांची: दुर्गेश कुमार पाल और आर इलावरासी ने आज यहां 53वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन क्रमश: पुरुष और महिला 400 मी बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किये. एसएससीबी के पाल ने 50.89 का समय निकाला, वह 2009 के जोसफ गी अब्राहम के 50.26 सेकेंड के मीट रिकार्ड को तोड़ने में असफल […]
रांची: दुर्गेश कुमार पाल और आर इलावरासी ने आज यहां 53वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन क्रमश: पुरुष और महिला 400 मी बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किये. एसएससीबी के पाल ने 50.89 का समय निकाला, वह 2009 के जोसफ गी अब्राहम के 50.26 सेकेंड के मीट रिकार्ड को तोड़ने में असफल रहे.
आरएसपीबी के जितिन पाल (51.14) और साथी जोसफ जी अब्राहम (51.31) क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.ओलंपियन पी टी उषा का 56.80 सेकेंड का 1985 में बनाया गया मीट रिकार्ड बरकरार रहा। तमिलनाडु की इलावरासी ने 1:00.80 सेकेंड के समय से महिला बाधा दौड़ का स्वर्ण जीता.ओएनजीसी की अंजू रानी दूसरे और ए पापथी तीसरे स्थान पर रहीं. पुरुष 5000 मी में जी लक्ष्मणनन ने 13:58.53 सेकेंड से स्वर्ण जबकि ओएनजीसी के सुरेश कुमार और इंद्रजीत पटेल ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त किये.