आधा घंटा बंद रहा बिरसा गेट

रांचीः झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने बुधवार को छह सूत्री मांगों पर बिरसा चौक के पास प्रदर्शन किया. इससे बिरसा चौक गेट 30 मिनट तक बंद रहा, जिससे एचइसी व हरमू बाइपास की ओर से बिरसा चौक, रेलवे स्टेशन आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. लोगों को रेलवे ट्रैक पार कर जाना पड़ा. जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 4:31 AM

रांचीः झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने बुधवार को छह सूत्री मांगों पर बिरसा चौक के पास प्रदर्शन किया. इससे बिरसा चौक गेट 30 मिनट तक बंद रहा, जिससे एचइसी व हरमू बाइपास की ओर से बिरसा चौक, रेलवे स्टेशन आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

लोगों को रेलवे ट्रैक पार कर जाना पड़ा. जाम में कई स्कूली बसें भी फंस गयी थी. इससे पूर्व संघ का जुलूस पीएचइडी कॉलोनी हिनू से संघ के महामंत्री सदानंद प्रसाद के नेतृत्व में सुबह 11.30 बजे निकला. प्रशासन ने दोपहर 12 बजे रैली को बिरसा चौक गेट के पास रोक दिया. इससे लोग वहीं धरना पर बैठ गये. अधिकारियों के समझाने पर लोग गेट के पास से हट कर भगवान बिरसा की मूर्ति के पास धरना पर बैठ गये.

संघ के महामंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार मांगे पूरी नहीं करती है, तो 26 को वित्त मंत्री का आवास घेरा जायेगा. इसके बाद 23 अक्तूबर को ग्रामीण विकास मंत्री का घेराव व अक्तूबर को हड़ताल की घोषणा की जायेगी. मौके पर अशोक सिंह, गिरीश नंदन, मनु तिवारी, रूप लाल महतो, सुखदेव प्रसाद मरांडी, जितेंद्र सिंह बड़ाइक, प्रह्वाद राय, आनंद काली, उमाशंकर आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version