रेलवे सिटी बुकिंग काउंटर आज से बंद होगा

रांचीः रांची रेलवे सिटी बुकिंग काउंटर से गुरुवार 12 सितंबर से टिकट का आरक्षण नहीं होगा. सैनिक बाजार परिसर स्थित सिटी बुकिंग काउंटर को बुधवार को दिन के एक बजे बंद कर दिया गया. इसके बंद होने से मेन रोड व संलग्न इलाके के लोगों को टिकट आरक्षण के लिए मुख्य आरक्षण काउंटर रांची, हटिया,जीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 4:36 AM

रांचीः रांची रेलवे सिटी बुकिंग काउंटर से गुरुवार 12 सितंबर से टिकट का आरक्षण नहीं होगा. सैनिक बाजार परिसर स्थित सिटी बुकिंग काउंटर को बुधवार को दिन के एक बजे बंद कर दिया गया. इसके बंद होने से मेन रोड व संलग्न इलाके के लोगों को टिकट आरक्षण के लिए मुख्य आरक्षण काउंटर रांची, हटिया,जीपीओ रांची व झारखंड हाइकोर्ट परिसर जाना होगा.

सूत्रों के अनुसार उच्च न्यायालय परिसर स्थित टिकट काउंटर से दिन के दो बजे तक ही टिकट मिलता है. अब लोगों को मेल व मोबाइल से टिकटों को आरक्षित करना होगा. गौरतलब है कि सिटी बुकिंग काउंटर रांची में अलग झारखंड राज्य बनने से भी पहले से चल रहा था. 17 दिसंबर 2001 को यहां कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण काउंटर खोला गया था.

इसका उद्घाटन पूर्व रेलमंत्री व वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. मिली जानकारी के अनुसार इसका किराया अदा करने सहित अन्य तकनीकी कारणों से इसे बंद किया गया है. पूर्व में यहां चार काउंटर चलते थे जिसमें से दो काउंटर को काफी पहले बंद कर दिया गया था. रेलवे को इस काउंटर से प्रतिमाह सवा लाख रुपये की आमदनी होती थी और यहां से औसतन तीन सौ टिकट आरक्षित होते थे.

Next Article

Exit mobile version