छाया करमा का उल्लास
रांची: करम का दिन कैसे आवै.., सातों भइया सातों करम गाड़ै..जैसे गीतों पर सांस्कृतिक दलों ने शुक्रवार को मेकन कम्युनिटी हॉल में आकर्षक नृत्य कर सभी को खूब झूमाया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव व मेकन के जीएम एस सिद्दिकी भी उपस्थित थे. सरना सांस्कृतिक व कल्याण समिति धुमकुड़िया का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का […]
रांची: करम का दिन कैसे आवै.., सातों भइया सातों करम गाड़ै..जैसे गीतों पर सांस्कृतिक दलों ने शुक्रवार को मेकन कम्युनिटी हॉल में आकर्षक नृत्य कर सभी को खूब झूमाया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव व मेकन के जीएम एस सिद्दिकी भी उपस्थित थे.
सरना सांस्कृतिक व कल्याण समिति धुमकुड़िया का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का यह आयोजन देर शाम तक जारी रहा. मंच का संचालन सहदेव उरांव व अंजन कुमार उरांव ने किया. सीडी बालमुचू, पहान अजय उरांव उपस्थित थे. आयोजन में अधना डांग, अजय उरांव, रामदास तिग्गा, ओम बहादुर थापा, राजू तिग्गा, सागर कुजूर, बुधराम तिर्की, महरा कच्छप, सोमरा खलखो, लच्छू खलखो, बुधराम मुंडा व अन्य ने सक्रिय भागीदारी निभायी.
इधर, करमा के मद्देनजर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा अखड़ा स्थल की साफ-सफाई व सजावट का काम चल रहा है. करमटोली, हेसल, डिबडीह व हरमू में अखड़ा को सजाया जा रहा है. करमटोली तालाब स्थित पूजा स्थल पर बीचो बीच मंडप बनाया जा रहा है.