रांची: सेवा सदन अस्पताल में घुस कर पत्नी रेणु देवी (18) की शुक्रवार की देर रात हत्या करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पति मुकेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू (30) को गिरफ्तार कर लिया.
उसकी गिरफ्तारी कांके रोड निवासी डॉ एसएस नारनोली के आउट हाउस से हुई. यहां रिंकू चालक का काम करता था. पुलिसिया पूछताछ में मुकेश सिंह ने बताया उसकी पत्नी उससे उम्र में काफी छोटी थी. रेणु से उसने शादी मजबूरी में पिछले वर्ष 2012 में की थी. उसका संबंध में किसी दूसरी युवती के साथ था. वह उससे शादी करना चाहता था और रेणु को तलाक देना चाहता था, लेकिन प्रक्रिया में काफी देरी होती, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. मुकेश मूल रूप से पलामू जिले के छत्तरपुर नौडीहा का रहनेवाला है.
उसकी शादी औरंगाबाद के नवीनगर स्थित रामपुर निवासी रेणु से हुई थी. शादी के वक्त रेणु की उम्र महज 17 वर्ष थी. सास विमला देवी की तबीयत खराब होने पर वह अपनी बहू रेणु के साथ सेवा सदन इलाज कराने पहुंची थी. विमला देवी का बड़ा बेटा पिंटू सिंह भी अस्पताल पहुंचा था, लेकिन बाद में वह चल गया, लेकिन मुकेश सिंह उन्हें देखने तक नहीं आया. पत्नी के अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलने पर मुकेश शुक्रवार की देर रात अस्पताल पहुंचा. उसने चाकू से गला रेत कर रेणु देवी की हत्या कर दी और भाग निकला.
पुलिस ने शनिवार को अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा. पता चला कि हत्या करने के लिए मुकेश ने अपना हुलिया बदल लिया था. वह अस्पताल कुर्ता-पायजामा पहन कर आया. सिर पर रूमाल भी बांध रखा था, ताकि उसे कोई पहचान न सके.