12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनिजों की वैश्विक नीलामी हो : स्वामी

रांची: अर्थशास्त्री, लेखक और राजनीतिज्ञ डॉ सुब्रामण्यम स्वामी ने रांची में कहा है कि देश को सुधारना है, तो जाति को बीच में नहीं लाना होगा. जाति के नाम पर वोट देने के बारे में सोचना भी देशद्रोह है. हम पहले हिंदुस्तानी हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए स्पेक्ट्रम, कोयला और अन्य […]

रांची: अर्थशास्त्री, लेखक और राजनीतिज्ञ डॉ सुब्रामण्यम स्वामी ने रांची में कहा है कि देश को सुधारना है, तो जाति को बीच में नहीं लाना होगा. जाति के नाम पर वोट देने के बारे में सोचना भी देशद्रोह है. हम पहले हिंदुस्तानी हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए स्पेक्ट्रम, कोयला और अन्य खनिजों की वैश्विक स्तर पर नीलामी करनी चाहिए. श्री स्वामी शनिवार को भाजपा की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला ‘जुड़ेगा युवा, बढ़ेगा भारत, मुद्दा यह है’ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : देश के विकास के लिए तीन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है, अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार और आतंकवाद.

दुर्गति के तीन कारण : उन्होंने कहा : एनडीए के कार्यकाल में डॉलर के मुकाबले रुपया छह रुपये कमजोर हुआ था. 2004 के बाद यूपीए के शासनकाल में 26 रुपये की गिरावट हुई है. अर्थव्यवस्था की दुर्गति के तीन कारण हैं. विदेशों में जमा काला धन. यूपीए सरकार की ओर से जारी पार्टिसिपेटरी नोट का प्रावधान व रुपये की शॉर्ट सेलिंग, फॉरवर्ड ट्रेडिंग. इन तीनों को दुरुस्त करने से अर्थव्यवस्था बेहतर होगी.

सत्ता पर काबिज नेता हवाला के जरिये काला धन विदेशी बैंकों में जमा कर रहे हैं. पार्टिसिपेटरी नोट के जरिये काला धन से पैसा बना रहे हैं. सत्ता के दलाल रुपये की शॉर्ट सेलिंग कर जनता का पैसा लूट रहे हैं. पार्टिसिपेटरी नोट सिस्टम विदेशों में जमा किये गये नाजायज पैसे को रिजर्व बैंक के माध्यम से वापस लाने और देश का पैसा लूटने के लिए ही बनाया गया है.

बंद कर देना चाहिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट : श्री स्वामी ने कहा : भारत में बड़े लोग टैक्स नहीं देते. गरीबों के पास टैक्स देने के लिए पैसे ही नहीं हैं. सरकार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बंद कर देना चाहिए. देश के आंतरिक स्नेत से ही बड़ी राशि अजिर्त की जा सकती है. स्पेक्ट्रम, कोयला और अन्य खनिजों की वैश्विक स्तर पर नीलामी करनी चाहिए. विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाना चाहिए. ऐसा करने से लाखों करोड़ रुपये अजिर्त होंगे. उसका इस्तेमाल देश के विकास में किया जा सकता है.

हीन भावना छोड़ने होगी : श्री स्वामी ने कहा : भारत का भविष्य उज्‍जवल है. देश अगले 10 वर्षो में नये स्वरूप में दुनिया के सामने आयेगा. विकास की नयी परिभाषा लिखी जायेगी. जनता भारत को दुनिया का सबसे विकसित देश बनायेगी. बस, देश के लोगों को हीन भावना छोड़ने की जरूरत है. आतंकवाद के संदर्भ में उन्होंने कहा : यह गरीबी के कारण नहीं है. आतंकवादी संगठनों और नेताओं को रुपये की कमी नहीं है. देश को एकजुट रखने के लिए आतंकवाद का समाधान जरूरी है. केवल उन्हीं से बातचीत हो, जो हथियार डाल कर स्वयं को हिंदुस्तानी माने. जो देश आतंकवादियों को प्रश्रय देता है, उस पर गोलीबारी होनी चाहिए.

पाकिस्तान से ब्लैकमेल हो रहे हैं हमारे नेता
उन्होंने कहा : भारत के राजनेता व मंत्री पाकिस्तान से ब्लैकमेल होते हैं. ये विदेशों में काला धन जमा करते हैं. आइएसआइ इनके एकाउंट के बारे में जानती है. उसे सार्वजनिक करने की बात कर अपनी बात मानने पर मजबूर करती है.

जनता को निराश कर रही है व्यवस्था
मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा : वर्तमान व्यवस्था जनता को निराश कर रही है. ऐसे में भाजपा ने आशा जगाने का दायित्व लिया है. 2014 के चुनाव में जनता भाजपा पर जरूर भरोसा करेगी. इससे पहले श्री स्वामी ने एयरपोर्ट पर कहा : नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से पीएम पद का प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने कहा : मैं शुरू से ही नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा थ. भाजपा पूरी बहुमत के साथ 2014 में लोकसभा चुनाव जीतेगी. मोदी को सभी धर्मो का समर्थन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें