ऑटो किराये में वृद्धि

रांचीः राजधानी में पेट्रोल ऑटो चालक संघ की बैठक कोकर बाजार में अध्यक्ष चंचल चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पेट्रोल व ऑटो पार्ट्स हो रही वृद्धि को देखते हुए भाड़ा बढ़ाने निर्णय लिया गया. यह जानकारी संघ के सचिव अनिल साव ने दी. नया भाड़ा इस प्रकार है मेन रोड से लालपुर : 5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:44 AM

रांचीः राजधानी में पेट्रोल ऑटो चालक संघ की बैठक कोकर बाजार में अध्यक्ष चंचल चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पेट्रोल व ऑटो पार्ट्स हो रही वृद्धि को देखते हुए भाड़ा बढ़ाने निर्णय लिया गया. यह जानकारी संघ के सचिव अनिल साव ने दी.

नया भाड़ा इस प्रकार है

मेन रोड से लालपुर : 5 रुपये

मेन रोड से पीस रोड : 7 रुपये

मेन रोड से कोकर : 9 रुपये

मेन रोड से धर्मकांटा : 10 रुपये

मेन रोड से मदन होटल (इमाम कोठी) : 11 रुपये

मेन रोड से दीपाटोली कैंट गेट नंबर 1,2 : 12 रुपये

मेन रोड से खेलगांव मोड़ : 13 रुपये

मेन रोड से बूटी मोड़ : 14 रुपये

प्लाजा से कोकर : 8 रुपये

लालपुर से कोकर : 6 रुपये

लालपुर से धर्मकांटा : 7 रुपये

लालपुर से मदन होटल (इमाम कोठी) : 9 रुपये

लालपुर से दीपाटोली गेट नंबर-1,2 : 10 रुपये

लालपुर से खेल गांव मोड़ : 11 रुपये

लालपुर से बूटी मोड़ : 12 रुपये

चुना भट्ठा से बूटी मोड़ : 9 रुपये

कोकर बाजार से बूटी मोड़ : 8 रुपये

कोकर चौक से बूटी मोड़ : 7 रुपये

दीपाटोली से बूटी मोड़ : 5 रुपये

चढ़-उतर भाड़ा : 5 रुपये

Next Article

Exit mobile version