झारखंड ने पहले छह माह में रिकॉर्ड आठ हजार करोड़ रुपये व्यय किये :शर्मा
रांची: झारखंड सरकार का दावा है कि इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में सरकार ने तेजी से काम करते हुए योजना राशि में से लगभग आठ हजार करोड़ रुपये व्यय कर लिये हैं जो कुल योजना राशि का लगभग पचास प्रतिशत है. झारखंड के मुख्य सचिव रामसेवक शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया […]
रांची: झारखंड सरकार का दावा है कि इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में सरकार ने तेजी से काम करते हुए योजना राशि में से लगभग आठ हजार करोड़ रुपये व्यय कर लिये हैं जो कुल योजना राशि का लगभग पचास प्रतिशत है. झारखंड के मुख्य सचिव रामसेवक शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगभग प्रति वर्ष अपनी योजना राशि पूरी तरह व्यय न कर सकने के कारण केंद्र सरकार को बीस से तीस प्रतिशत राशि लौटाने वाले इस राज्य में इस वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर तक की छमाही में ही राज्य की कुल योजना राशि का लगभग पचास प्रतिशत व्यय कर लिया है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में झारखंड की योजना राशि कुल 16 हजार, पांच सौ करोड़ रुपये है जिसमें से लगभग आठ हजार करोड़ रुपये व्यय कर लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि सितंबर के अंत में जब छमाही आंकड़े एकत्रित किये जायेंगे तो स्थिति और बेहतर हो सकती है. ज्ञातव्य है कि पिछले वित्त वर्ष में झारखंड को अपनी योजना राशि में से व्यय न कर सकने के कारण मार्च के अंत में लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की राशि लौटानी पड़ी थी. वित्त वर्ष 2012-13 में झारखंड का कुल योजना बजट 16 हजार, 300 करोड़ रुपये का था.