चैंपियंस लीग के लिए रांची पहुंची टीम,झारखंड एकादश के साथ अभ्यास मैच आज से

रांची:चैपियंस लीग टी-20 में भाग लेने के लिए तीन टीमों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारे सोमवार को रांची पहुंचे. मंगलवार से टीमें अभ्यास में जुट जायेंगी. वहीं 18 से 21 सितंबर तक टीमें झारखंड एकादश के साथ अभ्यास मैच खेलेंगी. 18 सितंबर को टाइटंस, 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स, 20 को ब्रिसबेन और 21 सितंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 12:44 PM

रांची:चैपियंस लीग टी-20 में भाग लेने के लिए तीन टीमों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारे सोमवार को रांची पहुंचे. मंगलवार से टीमें अभ्यास में जुट जायेंगी. वहीं 18 से 21 सितंबर तक टीमें झारखंड एकादश के साथ अभ्यास मैच खेलेंगी. 18 सितंबर को टाइटंस, 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स, 20 को ब्रिसबेन और 21 सितंबर को त्रिनिदाद एंड टोबैगो की टीम अभ्यास मैच खेलेगी.

अभ्यास मैच

18सितंबर-टाइटंस बनाम झारखंड एकादश

19सितंबर-सीएसके बनाम झारखंड एकादश

20सितंबर-ब्रिसबेन बनाम झारखंड एकादश

21सितंबर-टीएंडटी बनाम झारखंड एकादश

(सभी मुकाबले जेएससीए ओवल में होंगे)

इससे पहले सोमवार को जेट एयरवेज की विमान से दोपहर 2.55 बजे ब्रिसबेन हीट के खिलाड़ी पहुंचे. खिलाड़ियों को देखने के लिए प्रशंसकों की काफी भीड़ थी. सबसे पहले टीम के कप्तान जेम्स होप्स निकले. उनके बाद टीम के अन्य सदस्य डेनियल क्रिस्टियन, नाथन हॉरित्ज सहित अन्य खिलाड़ी निकले. वहीं एयर इंडिया की विमान से चेन्नई सुपरकिंग्स और टाइटंस के खिलाड़ी शाम 4.20 बजे रांची पहुंचे. चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी, एल्बी मोर्कल, जैसन होल्डर, मोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, फाफ डु प्लेसी और टीम के मेंटर स्टीफन फ्लेमिंग सहित अन्य खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे. टाइटंस टीम में जैक्स रुडोल्फ, डिविलियर्स, मोर्ने मोर्कल, फरहान बेहरादीन शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version