– पहले दुष्कर्म किया, फिर परिजनों ने धमकाया
– जयनगर में आठ सितंबर को स्कूल से लौटते वक्त हुआ था दुष्कर्म
जयनगर : जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवीटांड़ निवासी इम्तियाज अंसारी ने पहले आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म किया. पुलिस ने उसे जेल भेजा, तो परिजन केस उठाने की धमकी देने लगे.
इससे तंग आकर दुष्कर्म की शिकार 14 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. धान फसल में डाले जानेवाली कीटनाशक दवा खाने से उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में जयनगर पुलिस ने एक अन्य मामला दर्ज करते हुए दुष्कर्म के आरोपी के पिता अब्दुल करीम अंसारी व भाई सोमर मियां को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, घटना आठ सितंबर की है. नाबालिग छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी. रास्ते में इम्तियाज अंसारी ने उसके साथ दुराचार किया.
पीड़िता की ओर से जयनगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद से दुष्कर्म के आरोपी के परिजन पीड़िता के घरवालों पर लगातार मामला सुलझाने का दबाव बना रहे थे. मुकदमा उठाने के लिए पीड़िता के परिजनों को बराबर धमकी दी जा रही थी. इससे तंग आकर छात्र ने आत्महत्या कर ली.
– आरोपी इम्तियाज अंसारी को जेल भेज चुकी है पुलिस
– आरोपी के परिजन केस उठाने की लगातार धमकी दे रहे थे
– परेशान पीड़िता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली
– आरोपी के पिता अब्दुल करीम व भाई सोमर मियां पर केस दर्ज