दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या!
बुरूडीह के पोरोगोड़ा में मिली महिला की लाश, नहीं हुई पहचान घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बुरूडीह के पोरोगोड़ा निवासी पालू राम मुमरू के खेत में बुधवार की दोपहर में एक अज्ञात महिला (20 वर्षीया) का शव पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीण और पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला से दुष्कर्म […]
बुरूडीह के पोरोगोड़ा में मिली महिला की लाश, नहीं हुई पहचान
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बुरूडीह के पोरोगोड़ा निवासी पालू राम मुमरू के खेत में बुधवार की दोपहर में एक अज्ञात महिला (20 वर्षीया) का शव पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीण और पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी है.
गला दबाने के कारण महिला की नाक से फेन निकल आया होगा. ग्रामीणों का कहना है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गयी है. महिला की लाश जिस खेत में पड़ी है. वह निरूडीह जाहेर टोला में है. बुधवार को खेत में महिला की लाश होने की सूचना पुलिस को कालचिती पंचायत के मुखिया छतिस तिरिया ने दी.
दोपहर में पुलिस शव को कब्जे में करने के लिए बुरूडीह पहुंची. महिला लाल रंग की चेकदार साड़ी और बैगनी रंग की ब्लाउज पहनी है. महिला अपने हाथों में शंखा चूड़ी पहनी है.
उसके दोनों पाव में कीचड़ लगे हैं. ग्रामीणों ने महिला का शव देखने के बाद पहचान करने से इनकार कर दिया. समाचार लिखे जाने तक महिला के शव का शिनाख्त नहीं हो सका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
खेत में लगे धान के पौधे टूटे हुए थे मुखिया छतिस तिरिया ने बताया कि महिला बुरूडीह गांव की नहीं है. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि महिला का शव सोमवार–मंगलवार की शाम से ही खेत में है. ग्रामीणों का कहना है कि जब किसान अपने खेत में इंद की डाल गाड़ने गया था. उस समय खेत में कोई शव नहीं था. महिला की साड़ी उसके शरीर पर अस्त–व्यस्त स्थिति में था. महिला के शरीर पर कई जगहों पर कटे के निशान हैं. इससे यह भी साबित होता है कि उसने हत्यारों से काफी संघर्ष किया था.