पढिए, शाम चार बजे तक की झारखंड की सभी बडी खबरें, एक साथ, एक जगह

4.00 PM मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में एक बैठक की. इसमें टेल्कों के विस्तारीकण पर चर्चा हुई. 3.30 PM रांची में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वनाधिकार कानून को सफल बनाने की अपील की. 3.00 PM रांची के बुंडू में सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत. 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:24 AM
4.00 PM
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में एक बैठक की. इसमें टेल्कों के विस्तारीकण पर चर्चा हुई.
3.30 PM

रांची में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वनाधिकार कानून को सफल बनाने की अपील की.

3.00 PM

रांची के बुंडू में सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत.

12 : 20 PM

भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने रांची के बुंडू इलाके से गिरफ्तार किया है. इसका नाम ईश्‍वर दयाल महतो बताया जा रहा है जिसके पास से एक देसी बंदूक और बम बनाने का सामान बरामद किया गया है.

11 : 25 AM

गुमला शहर के प्रकाश होटल के मैनेजर कपिलदेव राव की हत्या के बाद जिले में बुलाये गये बंद को व्यवसायियों का साथ मिला है. आज यहां लगभग सभी प्रतिष्‍ठान बंद है. इस हत्‍या के विरोध में चैंबर ऑफ कामर्स ने सोमवार एक जून को गुमला बंद बुलाया जिसे भाजपा ने भी समर्थन दिया है.

10 : 30 AM

झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास आज आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जमशेदपुर के एक कोर्ट में पेश हुए. मामला 2009 का है. कोर्ट में पेश होने के बाद वे रांची के लिए रवाना हुए जहां आज वह कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

10 : 15 AM

जमशेदपुर : पोटका के बासिला गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है जिससे ग्रामीणों में रोष का माहौल है. पुलिस की टीम गांव की ओर रवाना हो गयी है.

09: 28 AM

पुलिस मुख्यालय की ओर से 235 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले का विरोध शुरू हो गया है. इसे लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार की देर शाम महामंत्री कमल किशोर की अध्यक्षता में हुई. डीजीपी आज असंतुष्‍ट दरोगा से मिलेंगे. उनका पक्ष भी सुनेंगे.

8.40AM

आज झारखंड कांग्रेस की अहम बैठक है. इस बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.

08 : 24 AM

रांची के तुपुदाना में एक महिला का शव मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला के साथ दुष्‍कर्म के बाद हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

08 : 05 AM

हजारीबाग के पास एक बस डिवाईडर से टकरा गयी. इस दुर्घटना में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है जबकि 10 लोग घायल हो गये हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version