10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना का जेट ट्रेनर विमान झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

रांचीः वायुसेना का एक उन्नत जेट ट्रेनर विमान झारखंड के बहरागोडा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. दुर्घटनास्थल कलाईकुडा एयरबेस से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना उडीसा के मयूरभंज जिले के नजदीक हुआ है. लेकिन […]

रांचीः वायुसेना का एक उन्नत जेट ट्रेनर विमान झारखंड के बहरागोडा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. दुर्घटनास्थल कलाईकुडा एयरबेस से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना उडीसा के मयूरभंज जिले के नजदीक हुआ है. लेकिन एएनआई ने ट्वीट किया है कि यह दुर्घटना झारखंड में बहरागोडा के निकट हुआ है.

बहरागोडा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में स्थित एक छोटा सा शहर है जो जमशेदपुर से करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

गौरतलब है कि इसके पहले पिछले माह सुखोई एसयू-30 का वायुसेना का एक जेट विमान असम के नजदीक क्रैश हुआ था. इसमें दोनों पायलट सुरक्षित बच गये थे. मार्च में भी वायुसेना का ही जगुआर एयरक्राफ्ट हरियाणा के कुरुक्षेत्र के निकट क्रैश कर गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें