हेमंत मजबूर सीएम : शाहनवाज

देवघर: झारखंड के लिए नहीं सत्ता सुख के लिए कांग्रेस-झामुमो ने गंठबंधन किया है. हेमंत सोरेन मजबूत नहीं, मजबूर सीएम साबित हो रहे हैं. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद शाहनवाज हुसैन ने कही. सांसद शाहनवाज बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन पर उतरे और भागलपुर जाने क्रम में देवघर सक्रिट हाउस में प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 6:26 AM

देवघर: झारखंड के लिए नहीं सत्ता सुख के लिए कांग्रेस-झामुमो ने गंठबंधन किया है. हेमंत सोरेन मजबूत नहीं, मजबूर सीएम साबित हो रहे हैं. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद शाहनवाज हुसैन ने कही. सांसद शाहनवाज बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन पर उतरे और भागलपुर जाने क्रम में देवघर सक्रिट हाउस में प्रभात खबर से बात कर रहे थे. उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी अवसरवादी गंठबंधन सरकार में है. विकास ठहर गया है. जो काम मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के समय में हो रहा था, सभी पर ब्रेक लग गयी है.

मजबूत विपक्ष की भूमिका में है भाजपा : सांसद ने कहा कि भाजपा झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गंठबंधन के खिलाफ मजबूत विपक्ष की भूमिका में है. देश में अगली सरकार भाजपा की ही बननी है.

इसलिए राज्य में भी कांग्रेस गंठबंधन को हराने में भाजपा सक्षम है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटें भाजपा के खाते में जायेगी. सांसद शाहनवाज ने कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे जाति धर्म और पार्टी से उठकर संतालपरगना का विकास कर रहे हैं. कई बड़ी योजनाएं उनके प्रयास से आया है. विकास के नाम पर जनता भाजपा को वोट देगी. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे रिकार्ड मतों से फिर चुनाव जीतेंगे.

Next Article

Exit mobile version