वीडी राम को जान से मारने की धमकी
हुसैनाबाद (पलामू): नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर चिपका कर राज्य के पूर्व डीजीपी वीडी राम को जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने शनिवार को सिद्धनाथ द्वार व प्रखंड कार्यालय समेत छह जगहों पर पोस्टर चिपकाये हैं. थाना प्रभारी विनोद मुमरू ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पोस्टर हटा […]
हुसैनाबाद (पलामू): नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर चिपका कर राज्य के पूर्व डीजीपी वीडी राम को जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने शनिवार को सिद्धनाथ द्वार व प्रखंड कार्यालय समेत छह जगहों पर पोस्टर चिपकाये हैं. थाना प्रभारी विनोद मुमरू ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पोस्टर हटा लिये हैं. जांच की जायेगी कि पोस्टर माओवादियों के ही हैं या फिर उसके नाम पर किसी ने शरारत की है.
अंजनी सिंह की संपत्ति जब्त करेंगे : माओवादियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में कहा गया है कि बीडी राम के डीजीपी रहते छह करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. रिटायर होने के बाद वह एक राजनीतिक दल में शामिल हो गये हैं.
पोस्टर में कहा गया है कि पुलिस व अंजनी सिंह के गंठजोड़ के कारण ही अंकित की हत्या हुई है. अंजनी सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा जो कुर्की- जब्ती की कार्रवाई की जा रही है, वह सिर्फ दिखावा है. संगठन ने अंजनी सिंह की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का एलान किया है. पोस्टर में कहा गया है कि भाकपा माओवादी 21 से 28 सितंबर तक वर्षगांठ सप्ताह मनायेगा.