आइएसएम के चार छात्रों को 15.5 लाख का पैकेज

धनबाद/रांची : सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी एमेजन ने आइएसएम के चार छात्रो -विवेक, विजय, विशेष व पवन को सालाना 15.5 लाख का पैकेज दिया है. ये सभी बी टेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं. इसके अलावा 10 छात्रों को इंटर्नशिप भी मिली है. कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया है. इंटर्नशिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 6:38 AM

धनबाद/रांची : सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी एमेजन ने आइएसएम के चार छात्रो -विवेक, विजय, विशेष व पवन को सालाना 15.5 लाख का पैकेज दिया है. ये सभी बी टेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं.

इसके अलावा 10 छात्रों को इंटर्नशिप भी मिली है. कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया है. इंटर्नशिप पानेवाले सभी 10 छात्र बीटेक थर्ड इयर के छात्र हैं. संस्थान के कैंपस एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ चिरंजीव कुमार के अनुसार-इंटर्नशिप पानेवाले छात्रों को दो माह की ट्रेनिंग व तीस हजार रुपये मिलेंगे.

इंटर्नशिप के बाद इन्हें कंपनी में प्री- प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी मिल सकता है. इसके अलावा पेट्रोलिएम सेक्टर की कंपनी स्लमबजर्र ने भी छह छात्रों को इंटर्नशिप दी है. इनमें चार बीटेक पेट्रोलिएम, एक डुअल डिग्री व एक जियोलॉजी का छात्र है.

Next Article

Exit mobile version