अर्जुन मुंडा ने राज्यसभा में एम जे अकबर की उम्मीदवारी का समर्थन किया
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एक टीवी निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने कभी राज्यसभा में जाने की इच्छा नहीं जतायी. उन्होंने बीजेपी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी ने कद्दावर इंसान को सम्मान दिया है. एम जे अकबर मीडिया जगत के चर्चित नाम हैं. मुझे पूरी […]
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एक टीवी निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने कभी राज्यसभा में जाने की इच्छा नहीं जतायी. उन्होंने बीजेपी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी ने कद्दावर इंसान को सम्मान दिया है. एम जे अकबर मीडिया जगत के चर्चित नाम हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो यहां से जाएंगे तो, यहां की बात को अच्छे ढंग से रखेंगे.
अर्जुन मुंडा ने एक सवाल के जबाब में कहा राज्यसभा में स्थानीयता का मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक अच्छे इंसान को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है.गौरतलब है कि झारखंड से राज्यसभा के लिए अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो के नाम का भी चर्चा था. लेकिन पार्टी ने 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल होने वाले एम जे अकबर के उम्मीदवारी का घोषणा की.