पीएम मोदी झारखंड में 28 जून को कृषि संस्थान की आधारशिला रखेंगे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में 28 जून को राष्ट्रीय कृषि शोध संस्थान (एनएआरआई) की आधारशिला रखेंगे. कृषि मंत्रालय द्वारा जारी एक सरकारी बयान के अनुसार संस्थान की, आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जून को रखी जायेगी. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में 28 जून को राष्ट्रीय कृषि शोध संस्थान (एनएआरआई) की आधारशिला रखेंगे. कृषि मंत्रालय द्वारा जारी एक सरकारी बयान के अनुसार संस्थान की, आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जून को रखी जायेगी.
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज बरही में उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. कृषि मंत्री ने प्रस्तावित संस्थान के उद्घाटन समारोह के संदर्भ में किये गये कार्यों के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया.