विशेष राज्य को आजसू ने बनाया मुद्दा
रांची : विशेष राज्य की मांग को लेकर आजसू पार्टी सबसे ज्यादा मुखर रही है. इसने विशेष राज्य के दरजे की मांग को राजनीतिक एजेंडा बनाया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने इस मांग को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया. पूरी पार्टी विशेष राज्य की मांग को लेकर सड़क पर उतरी. आजसू पार्टी ने […]
रांची : विशेष राज्य की मांग को लेकर आजसू पार्टी सबसे ज्यादा मुखर रही है. इसने विशेष राज्य के दरजे की मांग को राजनीतिक एजेंडा बनाया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने इस मांग को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया.
पूरी पार्टी विशेष राज्य की मांग को लेकर सड़क पर उतरी. आजसू पार्टी ने विशेष राज्य की मांग के लिए आंदोलन का पूरा खाका तैयार किया. पार्टी ने अगले छह महीने के लिए इस मुद्दे पर तीखा संघर्ष छेड़ने का एलान भी किया है. पार्टी फरवरी तक के लिए आंदोलन का खाका बना चुकी है. आजसू नेताओं ने विशेष राज्य मांग को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति बनायी है. सभी 24 जिलों के लिए अधिकार रथ रवाना करने की योजना बनायी है. पहले चरण में 12 अधिकार रथ रवाना किये जा चुके हैं. ये रथ गांव-गांव में घूम कर आजसू पार्टी की ओर से विशेष राज्य की मांग को बुलंद कर रहे हैं.
30 अगस्त को आजसू कार्यकर्ता राज्य भर के प्रखंड कार्यालयों में उपवास पर बैठे. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राजधानी में अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विशेष राज्य की मांग को बुलंद करने मोरहाबादी में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया. पार्टी ने अगले तीन महीने के कार्यक्रम में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में सभा करने का फैसला लिया है.
21 सितंबर से पार्टी ने अधिकार यात्र की शुरुआत की है. यह अधिकार यात्रा तीन चरणों में होगी. इसके तहत आजसू कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. इसके साथ ही 15 नवंबर को दिल्ली के जतंर-मंतर में रैली आयोजित कर विशेष राज्य की आवाज बुलंद करेंगे. इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा जायेगा. जमीनी स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही 11 फरवरी को रांची में लोक पंचायत करने का कार्यक्रम तय किया गया है.