रांचीः डॉ के के सिन्हा पर जानलेवा हमला व रंगदारी मांगने के दोषी विधायक कमल किशोर मामले में आज आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम से मिलकर श्री महतो ने इस मामले में एसआईटी के गठन की मांग की.
इधर रघुवर सरकार में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सजा सुनाये जाने के बावजूद भगत की सदस्यता नहीं जाएगी. इधर इस मामले पर भाजपा नेता और मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. यह कानूनी प्रक्रिया है और कानून सम्मत जो भी होगा उसका सम्मान किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले से सबक लिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि के के सिन्हा पर हमला मामले में कमल किशोर भगत और अलेस्टेयर बोदरा को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी है. दोनों पर 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
अदालत ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाते हुए कहा कि ये दोनों डॉक्टर के चेंबर में घुसकर रंगदारी मांग रहे थे. यह मामला 28 सितंबर 1993 का है. इस घटना में डॉक्टर केके सिन्हा घायल भी हो गये थे.