ग्रेटर रांची के भूमि अधिग्रहण में मालिकाना हक रैयतों का ही हो
रांची: ग्रेटर रांची की स्थापना के लिए होनेवाले भूमि अधिग्रहण के बाद मालिकाना हक रैयतों को ही रहने देने की सलाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो कि नयी राजधानी की स्थापना हेतु जिनकी भूमि अधिगृहीत की जाये, उन्हें दूर न जाना पड़े. सोमवार को वह ग्रेटर रांची डेवलपमेंट […]
रांची: ग्रेटर रांची की स्थापना के लिए होनेवाले भूमि अधिग्रहण के बाद मालिकाना हक रैयतों को ही रहने देने की सलाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है.
उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो कि नयी राजधानी की स्थापना हेतु जिनकी भूमि अधिगृहीत की जाये, उन्हें दूर न जाना पड़े. सोमवार को वह ग्रेटर रांची डेवलपमेंट ऑथोरिटी के निदेशक मंडल की बैठक कर रहे थे.
सीएम ने कहा कि राजभवन, विधानसभा एवं सचिवालय की स्थापना के बाद खाली हो रहे कार्यालय एवं भूमि के सदुपयोग की भी योजना बनायी जानी चाहिए. प्रेजेंटेशन देखने के बाद सीएम ने कहा कि प्रस्तावित स्थल पर पूर्व से रह रहे लोगों के लिए भी बहुमंजिली इमारत बना कर आवास की व्यवस्था की जाये व विस्थापित होनेवाले भूमि मालिकों के लिए आवास मुहैया कराये जायें.