दिल्ली में एक बार फिर दरिंदगी की शिकार बनी झारखंड की बेटी

रांची:एक बार फिर झारखण्ड की बेटी के साथ दिल्ली में क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया है. इस बार साहिबगंज की एक बेटी दरिंदगी का शिकार बनी है. इस लड़की को मारा पीटा गया और कैद करके रखा गया. इससे जबरन काम करवाया गया. जब इससे भी दरिंदों को चैन नहीं मिला तो उन्होंने बच्ची के सिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 9:03 PM

रांची:एक बार फिर झारखण्ड की बेटी के साथ दिल्ली में क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया है. इस बार साहिबगंज की एक बेटी दरिंदगी का शिकार बनी है. इस लड़की को मारा पीटा गया और कैद करके रखा गया. इससे जबरन काम करवाया गया. जब इससे भी दरिंदों को चैन नहीं मिला तो उन्होंने बच्ची के सिर पर चाकू से मारा जिससे उसके सिर पर घाव हो गये और कीड़े लग गये.

लड़की को कैद से मुक्‍त करा कर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि हालत खतरे से बाहर है.लड़की को बुरी तरह पीटने और उसे बंधक बना कर रखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है.साहिबगंज की इस बच्ची के लिए दिल्ली स्थित संस्था शक्ति वाहिनी मददगार साबित हुआ. संस्था ने इस बच्ची को उन दरिंदों की कैद से छुड़ाया और अपने पास रखा है. दीया सेवा संस्थान की टीम इस बच्ची को लाने कल दिल्ली के लिए रवाना होगी.

गैर सरकारी संस्था से जुड़े ऋषिकांत का कहना है, ‘बंधक बनाकर रखी गई लड़कियों और महिलाओं को बचाने के लिए कई साल से कोशिश कर रहा हूं लेकिन इतनी हृदय विदारक स्थिति और इस तरह की हिंसा मैंने पहले कभी नहीं देखी.’उन्होंने कहा, ‘लड़की के सिर पर गहरा घाव है, पूरे शरीर पर काटने के निशान साफ दिखते हैं. हमने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. उसे संक्रमण होने का खतरा है.’ अधिकारी लड़की की उम्र के बारे में पता करने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version