मेदिनीनगर. मंगलवार को पलामू व बिहार की सीमा से सटे दंगवार के पास सोन नदी डीला के समीप से पुलिस ने 50 हजार लीटर महुआ शराब जब्त किया. इसके अलावे 20 क्विंटल सूखा महुआ व 10 क्विंटल गुड़ भी पुलिस ने बरामद किया है. यह सफलता पलामू पुलिस व बिहार के नबीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली. जब्त शराब की कीमत 15 लाख रुपये बतायी जाती है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की जा रही है. इतनी भारी मात्रा में शराब बरामद किया जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड व बिहार की सीमा से सटे सोन नदी के डीला पर बड़ी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद दंगवार ओपी पुलिस व बिहार की नबीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आसपास में संचालित 15 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. एसपी ने लोगों से अपील की है कि जिले में कहीं भी अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
50 हजार लीटर शराब बरामद, 15 भट्ठियां ध्वस्त
पलामू पुलिस व बिहार की नबीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement