विशेष आर्थिक पैकेज के लिए सरकार भेजे प्रस्ताव

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड सरकार को विशेष आर्थिक पैकेज के लिए अविलंब प्रस्ताव केंद्र को भेजने का सुझाव दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंगलवार की रात में हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि झारखंड को विशेष आर्थिक सहायता की आवश्यकता है. राज्य सरकार शीघ्र प्रस्ताव भेजे. केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 7:20 AM

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड सरकार को विशेष आर्थिक पैकेज के लिए अविलंब प्रस्ताव केंद्र को भेजने का सुझाव दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंगलवार की रात में हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि झारखंड को विशेष आर्थिक सहायता की आवश्यकता है.

राज्य सरकार शीघ्र प्रस्ताव भेजे. केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव सहायता का आश्वासन श्री रमेश ने दिया है. सीएम ने झारखंड के लिए विशेष आर्थिक सहायता के लिए श्री रमेश से सहयोग की मांग की थी.

वार्ता के क्रम में श्री रमेश ने कहा कि पिछली बार उनके साथ सार्वजनिक उपक्रम की कंपनियों ने जो वादे किए थे उसे पूरा कराने में वह हर संभव सहयोग करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि एनटीपीसी हजारीबाग में पावर इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए तैयार है. बताया गया कि अगले दिन सीएम व श्री रमेश दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में साथ ही शिरकत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version