120 मिमी बारिश, घर गिरा, पिता-पुत्र की मौत

राजधानी रांची व आसपास के क्षेत्रों में रविवार से रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को हुई बारिश से धन-जन की क्षति हुई. शहर के निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया. तार टूटने से कई मुहल्लों में अंधेरा छाया हुआ है. डैमों में पानी बढ़ गया है एक बेटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 7:17 AM

राजधानी रांची व आसपास के क्षेत्रों में रविवार से रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को हुई बारिश से धन-जन की क्षति हुई. शहर के निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया. तार टूटने से कई मुहल्लों में अंधेरा छाया हुआ है. डैमों में पानी बढ़ गया है

एक बेटे की स्थिति गंभीर रिम्स में भरती
रांची: अशोक नगर रोड नंबर दो स्थित मंदिर मार्ग में बुधवार की देर रात 12.30 बजे बारिश के कारण मकान धंसने से पिता गंदरू उरांव (40) और पुत्र आकाश (18) की मौत हो गयी. जबकि छोटा बेटा पंकज उरांव (16) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे छाती और कंधे पर चोट लगी है. आकाश डोरंडा कॉलेज का विद्यार्थी था, जबकि गंदरू उरांव खेती- बारी का काम करते थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार गंदरू उरांव मूल रूप से नगड़ी कुटंबाटोली को रहनेवाले थे. वर्तमान में मंदिर मार्ग पावर हाउस के समीप रहते थे. बुधवार की रात वह अपने बेटों के साथ खाना खाने के बाद सो रहे थे.

इसी बीच यह हादसा हुआ. लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवार कमजोर हो गयी थी. इस कारण दीवार धंसने से पूरा मकान धंस गया और तीनों दब गये. चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग उनके घर पहुंचे. इसके बाद तीनों को बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में लेकर रिम्स पहुंचे. रिम्स के चिकित्सकों ने गंदरू उरांव और आकाश को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश के कारण आसपास की दूसरे कई लोगों के घरों की दीवार भी कमजोर हो गयी है. वहां कभी भी हादसा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version