प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का होगा पुनर्गठन

रांचीः झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष पद से मणिशंकर के इस्तीफा देने के बाद सरकार अब इसके पुनर्गठन की तैयारी में लग गयी है. बताया गया कि मुख्यमंत्री इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. वह चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति को इस पद पर लाया जाये, जिनका अनुभव इस क्षेत्र में हो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 3:46 AM

रांचीः झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष पद से मणिशंकर के इस्तीफा देने के बाद सरकार अब इसके पुनर्गठन की तैयारी में लग गयी है. बताया गया कि मुख्यमंत्री इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. वह चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति को इस पद पर लाया जाये, जिनका अनुभव इस क्षेत्र में हो, ताकि मणिशंकर की तरह मामला कोर्ट में नहीं चला जाये.

बताया गया कि मुख्यमंत्री किसी सेवानिवृत्त आइएएस या आइएफएस अधिकारी को इस पद लाना चाहते हैं. सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी नरेंद्र भगत को लेकर भी चर्चा हुई है. हालांकि, उनके नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन पायी है. बताया गया कि इस बार राजनीति से आनेवाले किसी व्यक्ति को यह पद सरकार नहीं देना चाहती.

Next Article

Exit mobile version