लालू और जगदीश शर्मा के सजा की सूचना लोकसभाध्यक्ष को दी गयी
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद लालू प्रसाद यादव और जदयू के सांसद जगदीश शर्मा को गुरुवार को करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद इसकी सूचना कल शाम ही लोकसभाध्यक्ष को दे दी गयी.रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के […]
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद लालू प्रसाद यादव और जदयू के सांसद जगदीश शर्मा को गुरुवार को करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद इसकी सूचना कल शाम ही लोकसभाध्यक्ष को दे दी गयी.
रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सीबीआई अदालत के आदेशानुसार इन दोनों सांसदों को सजा सुनाये जाने और जेल में कैद किये जाने की सूचना लोकसभाध्यक्ष के सचिवालय को कल शाम ही प्रेषित कर दी गयी. ज्ञातव्य है कि विशेष अदालत ने कल सुनाये गये अपने आदेश में इन दोनों अभियुक्तों के सांसद होने के कारण उन्हें दी गयी सजा के बारे में तत्काल लोकसभाध्यक्ष को सूचित करने के निर्देश सीबीआई को दिये थे. नियमों के तहत किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि की गिरफ्तारी अथवा उसे सजा दिये जाने की हालत में इसकी सूचना संबद्ध विधानसभा अथवा संसद को देनी होती है.इस वर्ष दस जुलाई को उच्चतम न्यायालय द्वारा दागी विधायकों और सांसदों की सदस्यता दो वर्ष से अधिक सजा पाते ही समाप्त किये जाने और उनके छह वर्ष तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध के आदेश के चलते अब लोकसभाध्यक्ष को लालू और जगदीश शर्मा की संसद की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लेना है.