नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को फांसी की सजा
रांची: न्यायाधीश सीमा सिन्हा के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के अभियुक्त विशेष महतो को फांसी की सजा सुनायी है. उसे 30 सितंबर को दोषी करार दिया था. घटना मई 2008 की है. बेड़ो के चनकोपी गांव स्थित बगीचे में विशेष महतो ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था. […]
रांची: न्यायाधीश सीमा सिन्हा के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के अभियुक्त विशेष महतो को फांसी की सजा सुनायी है. उसे 30 सितंबर को दोषी करार दिया था. घटना मई 2008 की है. बेड़ो के चनकोपी गांव स्थित बगीचे में विशेष महतो ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था.
बाद में कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी थी. शव कुएं में डाल दिया था. बच्ची आम चुनने बगीचे में गयी थी. स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को कुएं में देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. घटना को लेकर बच्ची के पिता ने बेड़ो थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
जांच में खुलासा होने के बाद पुलिस ने विशेष को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में 2008 में चाजर्शीट दायर की गयी. अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाह पेश हुए. अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता ममता श्रीवास्तव व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अरविंद सिंह ने बहस की.