मुख्यमंत्री से न खुश हैं न नाराज

दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने कहा है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार है. कांग्रेस के साथ अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 4:20 AM

दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने कहा है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार है. कांग्रेस के साथ अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

एक सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि बेटे हेमंत सोरेन के सीएम बनने से वे खुश हैं और नाराज हैं. दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में सरकार ठीक ढंग चल रही है. विकास कार्य की रफ्तार भी तेज हुई है. केंद्र की राजनीति को लेकर उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. राजनीति में कभी भी कुछ हो सकता है.

पार्टी हर परिस्थिति के लिए तैयार है. सरकार के कामकाज को लेकर बयानबाजी करने वाले मंत्रियोंनेताओं के खिलाफ भी शिबू बोले. कहा, वही नेता ऐसी बात कहते हैं, जिन्हें कुछ दिक्कत हुई होगी. स्वार्थ पूरा नहीं हुआ होगा. ठेका नहीं मिल रहा होगा. स्वार्थ पूरा हो जायेगा, ठेकेदारी मिल जायेगी, तो यही नेता कहने लगेंगे कि सरकार ठीक से चल रही है.

उन्होंने कहा कि स्थानीयता के मुद्दे पर काम हो रहा है. जो यहां जन्मे हैं, वही यहां के होंगे. बातचीत के दौरान केंद्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version