पारा शिक्षक 17 तक जमा करें बायोडाटा
– असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर – शांति समिति की बैठक मांडू : दुर्गापूजा व बकरीद पर्व मनाने को लेकर मांडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे. बैठक में दुर्गापूजा व बकरीद पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ […]
– असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
– शांति समिति की बैठक
मांडू : दुर्गापूजा व बकरीद पर्व मनाने को लेकर मांडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.
बैठक में दुर्गापूजा व बकरीद पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पूजा के दौरान व जुलूस में शराबी व हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गयी.
बैठक में सीओ राजेश कुमार, थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, पीओ एके सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सैयद हिदायतुल्लाह, मैनेजर अनिरुद्ध सिंह, जिप सदस्य प्रमेश्वर महतो, चुरचु प्रमुख सुदामा प्रजापति, मुखिया रोपन देवी, माया देवी, एतवा मांझी, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, राजकुमार महतो, छोटेलाल साहु, अशोक साव, शाहिद सिदीकी, सुखदेव महतो, कृष्ण कुमार साव, ओंकार साव, तारो महतो, महेश मंडल, दीनबंधु गुप्ता, मनोहर गुप्ता, दिनेश हांसदा, दीपक कुमार, अजय कुमार, देवकी नंदन राम, दशरथ महतो समेत काफी संख्या में गणमान्य, बुद्धिजीवी व समाजसेवी शामिल थे.
गोला : गोला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ दिनेश कुमार रंजन ने की. बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर उपप्रमुख शंकर दयाल महतो, जिप अध्यक्ष गोविंद मुंडा, थाना प्रभारी बसंत कुमार, जनार्दन पाठक, कुलदीप साव, रूपा देवी, दिनेश कुमार महतो, दिनु गोस्वामी, प्रबोध चटर्जी, भूषण महतो, बजरंग कुमार, देवकी महतो, रामधन महतो, महेश महतो, अंगद महतो सहित कई लोग शामिल थे.
त्योहार में विधि–व्यवस्था बनाये रखें
रामगढ़ : थाना क्षेत्र के सेक्टर चार नेहरू रोड स्थित सिधेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा व बकरीद पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस–पब्लिक मीट सोमवार को हुई. अध्यक्षता अनि रामेश्वर राम ने की. अनि श्री रामेश्वर ने कहा कि विधि–व्यवस्था बनाये रखें. किसी भी प्रकार की संदिग्ध व अपरिचित व्यक्ति का आभास होने पर पुलिस को सूचना दें.
मौके पर सअनि सुकरा उरांव, नीलम सिंह, धनंजय कुमार पुटूस, विनोद तिवारी, राहुल शर्मा, जीत सिंह, विशाल वर्णवाल, ऋषि राज सिंह, लक्की, रंजीत कुमार गुप्ता, जितेंद्र पोद्दार, अरुण अग्रवाल, बबलू यादव, उदय सिंह, रिक्की, शनि राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
150 फीट का बनेगा रावण
गोला : गोला महावीर मंदिर प्रांगण में रावण दहन कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता मुनीलाल गोस्वामी व संचालन विक्रम कुमार ने किया. बैठक में न्यू स्टार 86 क्लब के तत्वावधान में रावण दहन करने का निर्णय लिया गया. बंगाल के कलाकारों के द्वारा 150 फीट का रावण बनाया जायेगा.
मौके पर रवि पोद्दार, सागर रजवार, अजय गुप्ता, पप्पु सिंह, राजू महतो, हरमु नायक, रोहित नायक, नीरज, रामू, बिक्की महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.