दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या, तालाब में फेंका

बिश्रमपुर/रेहला (पलामू) : रेहला में 17 वर्षीया स्कूल छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह उसका शव एनएच 75 से सटे डंडिला कलां गांव स्थित तालाब से क्षत–विक्षत हालत में बरामद किया. वह भलुही गांव की थी. बिश्रमपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 1:49 AM

बिश्रमपुर/रेहला (पलामू) : रेहला में 17 वर्षीया स्कूल छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह उसका शव एनएच 75 से सटे डंडिला कलां गांव स्थित तालाब से क्षतविक्षत हालत में बरामद किया.

वह भलुही गांव की थी. बिश्रमपुर के जमुना देवी कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं की छात्र थी. शनिवार को बिश्रमपुर जाने के लिए घर से निकली थी. घरवाले दो दिनों से उसकी खोज में जुटे थे.

रेहला थाना प्रभारी जयंत तिर्की ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि छात्रा को शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया होगा. शव अर्धनग्‍न क्षतविक्षत था. घरवालों ने उसकी पहचान की. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version