धनबाद : धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने एक नाबालिग लड़की के बलात्कार एवं हत्या के छह साल पुराने मामले में एक व्यक्ति को आज सजाए मौत सुनाई. न्यायाधीश ने कालू सिंह को बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराया और उसे दुर्लभतम मामला करार देते हुए सजाए मौत सुनाई.
न्यायाधीश ने सिंह पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जिसे पीड़िता के परिवार को अदा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर 2007 को जब लड़की तालाब में नहा कर लौट रही थी तो कालू ने उसका बलात्कार कर उसकी हत्या कर डाली और फिर पत्थर से सर कुचल डाला. पीड़िता की मां और बड़ा भाई इस घटना के चश्मदीद गवाह हैं.