सूखा के नाम पर ठगती है सरकार

दुमका: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि सुखाड़ राहत के नाम पर हर बार राज्य सरकार किसानों को ठगने का काम करती है. अब किसानों को सरकार पर आश्रित रहने के बजाय अन्य विकल्प तलाशने चाहिए. उन्हें आत्मनिर्भर बनना चाहिए. उन्होंने किसानों की पीड़ा को लेकर 21 अक्तूबर को झामुमो की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 7:01 AM

दुमका: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि सुखाड़ राहत के नाम पर हर बार राज्य सरकार किसानों को ठगने का काम करती है. अब किसानों को सरकार पर आश्रित रहने के बजाय अन्य विकल्प तलाशने चाहिए.

उन्हें आत्मनिर्भर बनना चाहिए. उन्होंने किसानों की पीड़ा को लेकर 21 अक्तूबर को झामुमो की ओर से जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किये जाने की घोषणा की.
दुमका में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद शिबू सोरेन से पत्रकारों से कहा : यदि सरकार मानती है कि झारखंड में सुखाड़ है, तो राज्य को अविलंब सुखाड़ घोषित करे. राज्य के किसानों को दोराहे पर लाकर खड़ा कर देना उचित नहीं है. उन्होंने कहा : सरकार हर बार सुखाड़ राहत के नाम पर किसानों को मदद करने की घोषणा करती है. पर यह मदद उतनी नहीं होती, जिससे किसानों को फायदा हो.

Next Article

Exit mobile version