हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर देवी धाम परिसर में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना व देवी दर्शन के लिए उमड़ रही है. दूसरी तरफ बुधवार को मंदिर परिसर में हो रही शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.
मंदिर परिसर में दूल्हा के रूप में मझिआंव थाना क्षेत्र के महुआंव गांव निवासी सुरेश शर्मा (70 वर्ष) व दुल्हन की लिबास में उसी थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव निवासी मानदेव शर्मा की पुत्री शारदा (20 वर्ष) बैठी थी. इस जोड़ी को देख कर लोग हतप्रभ थे. इस संबंध में सुरेश शर्मा के साथ आये एक परिचित ने बताया कि सुरेश शर्मा की पहली पत्नी से एक भी संतान नहीं है. वंश की चाह में सुरेश शर्मा ने परिवार वालों की सहमति के बाद यह शादी रचायी है.