झारखंड सरकार ने जमशेदपुर झड़प मामले में जांच का आदेश दिया
जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने यहां कल रात दो समुदायों के बीच हुई उस झडप मामले में आज जांच का आदेश दे दिया जो कि एक छेडछाड की घटना को लेकर हुई थी. इस झडप के बाद धारा 144 लगा दी गई थी. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री सरयू राय ने घोषणा की कि कोल्हन […]
जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने यहां कल रात दो समुदायों के बीच हुई उस झडप मामले में आज जांच का आदेश दे दिया जो कि एक छेडछाड की घटना को लेकर हुई थी. इस झडप के बाद धारा 144 लगा दी गई थी. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री सरयू राय ने घोषणा की कि कोल्हन मंडल के आयुक्त अरुण घटना की जांच करेंगे.
राय जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा के विधायक हैं जिसमें मानगो पडता है. उन्होंने कहा कि वह रांची में कैबिनेट की बैठक से झडप वाले क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री और गृह सचिव को वर्तमान स्थिति से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
उन्होंने कहा, हम शांति भंग नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. दोषियों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता सामान्य स्थिति बहाल करना है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे झडपों के बारे में फैलायी जा रही अफवाहों को नजरंदाज करें.