इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप
रांची: सीआइडी के इंस्पेक्टर श्रीनिवास शर्मा के विरुद्ध डोरंडा थाने में एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्रीनिवास शर्मा वर्तमान में सीआइडी मुख्यालय में पदस्थापित हैं. मामले को लेकर गत बुधवार को मरहू थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने खूंटी एसपी के पास लिखित शिकायत की थी, लेकिन घटनास्थल […]
रांची: सीआइडी के इंस्पेक्टर श्रीनिवास शर्मा के विरुद्ध डोरंडा थाने में एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्रीनिवास शर्मा वर्तमान में सीआइडी मुख्यालय में पदस्थापित हैं.
मामले को लेकर गत बुधवार को मरहू थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने खूंटी एसपी के पास लिखित शिकायत की थी, लेकिन घटनास्थल डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसई कॉलोनी होने के कारण गुरुवार को खूंटी एसपी ने रांची पुलिस के पास शिकायत की कॉपी भेज दी. खूंटी पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है. डोरंडा पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के इंतजार में है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
पुलिस के अनुसार युवती ने आरोप लगाया है कि जब श्रीनिवास शर्मा मुरहू में थानेदार थे. उस वक्त उनकी पहचान उससे हुई. गत पांच अक्तूबर को इंस्पेक्टर ने युवती को फोन कर कहा, चाची (इंस्पेक्टर की पत्नी) बीमार है. युवती छह अक्तूबर को कुसई कॉलोनी स्थित इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची. रात में युवती को इंस्पेक्टर ने घर में ही रुकने को कहा. जब इंस्पेक्टर की पत्नी सो गयी, तब इंस्पेक्टर युवती के कमरे में गये. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने डर से यह जानकारी रांची में किसी को नहीं दी. पीड़िता जब मुरहू पहुंची, तब उसने मामले की जानकारी मुरहू थाना सहित खूंटी एसपी को दी. खूंटी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.