मैं हूं रांची का लोकार्पण

रांची: जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी और रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शुक्रवार को प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित मार्गदर्शिका मैं हूं रांची के नौवें संस्करण का लोकार्पण किया. प्रभात खबर सभागार में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि मैं हूं रांची काफी उपयोगी पुस्तक है. इसमें राजधानी के सभी प्रमुख संस्थानों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 7:25 AM

रांची: जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी और रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शुक्रवार को प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित मार्गदर्शिका मैं हूं रांची के नौवें संस्करण का लोकार्पण किया. प्रभात खबर सभागार में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि मैं हूं रांची काफी उपयोगी पुस्तक है. इसमें राजधानी के सभी प्रमुख संस्थानों और जगहों की जानकारी व दूरभाष नंबर है. बाहर से रांची आनेवाले लोग इसके माध्यम से पूरे शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रभात खबर का यह सराहनीय प्रयास है.

प्रभात खबर अखबार अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहा है. आज सरकार के अधिकारी जहां तक नहीं पहुंच पाते, वहां प्रभात खबर की पहुंच है. अखबार द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर भी सरकार काम करती है. मीडिया समस्याएं बताने के साथ-साथ सुझाव भी दे. सरकार सुझावों पर पहल करने की कोशिश करेगी.

रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि इस पुस्तक में रांची से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं. यह काफी जानकारी परख है. इसमें राजधानी की सड़कों से लेकर अस्पताल, होटल, शिक्षण संस्थान के दूरभाष नंबर है. इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी.

प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक (झारखंड) अनुज कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. स्थानीय संपादक विजय पाठक ने पुस्तक के बारे में जानकारी दी. संचालन संपादक (सेंट्रल डेस्क) विनय भूषण व धन्यवाद ज्ञापन विज्ञापन प्रबंधक राजीव मंडल ने किया.

Next Article

Exit mobile version